कच्ची कैरी को खाने की बजाय लड़के ने बना डाले गहने, वीडियो देख Urfi Javed की भी हो जाएगी बोलती बंद
Viral Video: कच्ची कैरी को खाया जाता है ये तो आप भी जानते ही हैं. लेकिन, इस मोहतरम ने कच्ची कैरी को खाने के साथ पहन भी लिया. जी हां, लड़के ने कच्ची कैरी से ऐसे लाजवाब गहनें बनाए कि देख आपका भी उर्फी जावेद संग सिर चकरा जाएगा. ये वीडियो देख कई लोग जमकर तारीफ करने लगे तो कई निंदा. आपकी इस फैशन पर क्या राय है.