फोटो खिंचवाते हुए बिगड़ा Esha Gupta का बैलेंस, बाल-बाल गिरने से बचीं; ऐसी जगह से सरका कपड़ा हुईं Oops Moment की शिकार
बॉलीवुड की बिकिनी बेब ईशा गुप्ता (Esha Gupta) हाल ही में एक पार्टी के दौरान नजर आईं. जहां एक फैन के साथ फोटो लेने से 1 सेकेंड पहले उनका पैर फिसल गया और ईशा बाल-बाल गिरने से बचीं. ईशा इस चक्कर में Oops Moment का भी शिकार हो गईं क्योंकि उनका शर्ट ऐसी जगह से खिसका की उन्हें शट्रगल करना पड़ा.