मुंबई में ताज होटल के सामने अमेरिकन अंकल ने `बन-ठन चली बोलो...` पर किया जबरदस्त डांस, धुआंधार परफॉर्मेंस के दीवाने हुए इंडियन्स
American uncle dance reel: सोशल मीडिया पर भारतीय गानों पर रील बनाने के लिए ये अमेरिकन अंकल काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर @ricky.pond के 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही में मुंबई आए रिकी ने ताज होटल के सामने 'बन ठन चली बोलो' गाने पर इतना जबरदस्त डांस किया कि वीडियो पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए. अंकल की ये धुआंधार परफॉर्मेंस आपका दिल भी जीत लेगी. देखिए वीडियो....................................