मुंबई की बारिश में रोमांटिक हुआ बुजुर्ग कपल, अमिताभ बच्चन के गाने `रिमझिम गिरे सावन` के रिक्रिएट किए सारे सीन; वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर मुंबई के एक बुजुर्ग कपल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग कपल ने अमिताभ बच्चन के गाने रिमझिम गिरे सावन के हर एक सीन को रिक्रिएट कर फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है. आप भी ये वीडियो कतई मिस मत करना पुराना जमाना आज ताजा हो जाए.