Elderly Couple Dance: बुजुर्ग कपल ने `मैं से मीना से ना साथी से..` पर किया जबरदस्त रोमांटिक डांस, देखकर आप भी झूमेंगे
Elderly Couple Dance Video: सोशल मीडिया पर अकसर कई ऐसे वीडियो छा जाते हैं कि जिन्हें आप खुद देखकर इमोशनल हो जाते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग कपल बॉलीवुड गाने मैं से मीना से ना साथी से पर एक से एक लाजवाब ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. कपल ने देखिए कितने रोमांटिक अंदाज में ये प्यारे से क्यूट स्टेप्स किए.