Aishwarya Rai को भी अदाओं में अंकल ने दी मात, `दैया दैया दैया रे` गाने पर दिखाए ऐसे बढ़िया एक्सप्रेशन
सोशल मीडिया पर वायरल हुई अंकल की डांस रील. डीजे पर चढ़कर अंकल ने काटा ऐसा बवाल देख उड़ा जाएंगे आपके भी होश. वीडियो में देखिए कैसे अंकल ने एश्वर्या राय के गाने पर एक से एक गजब के ठुमके लगाए हैं.