उज्जैन रेलवे प्लेटफॉर्म पर चचा में छाई जवानी, `तुझे चांद के बहाने देखूं` पुराने गाने पर डांस से गर्दा उड़ा दिया
Old uncle dance video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक अंकल का वीडियो छाया हुआ है. वीडियो में बुजुर्ग अंकल उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 'उड़े जब-जब जुल्फें तेरी' गाने पर इतना खूबसूरत डांस कर रहे हैं कि देख आपका दिन भी बन जाएगा. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा- जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा है साहब. देखें वीडियो........................................