Sapna Choudhary Oops Moment: हजारों लोगों के सामने नाचते-नाचते धड़ाम से गिरी सपना चौधरी, ऑडियंस तालियां मारते हुए बनाने लगीं वीडियो
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) स्टेड पर डांस करती तभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं. लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं, नाचते-नाचते सपना हजारों के सामनें मुंह के बल ऐसी गिरती हैं फिर जो होता उसे देखकर सभी अंचम्भीत रह जाते हैं