Shehnaaz Gill ने बदला अपना अंदाज, बोल्ड मेकअप और स्लिट कट ड्रेस में दिया फैंस को झटका
Shehnaaz Gill Video: पंजाब की क्वीन शहनाज गिल अब बॉलीवुड क्वीन बन चुकी है. बॉलीवुड पर शहनाज का ऐसा रंग चढ़ा है कि एक्ट्रेस किसी भी इवेंट में किसी से कम नहीं लगतीं. अब शहनाज का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें शहनाज गिल बोल्ड मेकअप और स्लिट कट ड्रेस पहनें दिखाई दीं. शहनाज का ये लुक देख फैंस को झटका लगा. आप भी देखिए पंजाब दी कैटरीना का ये अंदाज.