करवा चौथ पर महिलाओं ने सज-धजकर किया `गली में आज चांद निकला...`पर जबरदस्त डांस, अदाएं देख फैन हुए लोग
Nov 01, 2023, 16:39 PM IST
सोशल मीडिया पर भी करवाचौथ का काफी ट्रेंड सा चल रहा है. इंस्टाग्राम पर करवाचौथ से जुड़ी बहुत से रील्स वायरल हो रही हैं. इनमें ट्रेंडिंग आउटफिट, ट्रेंडिंग मेकअप से लेकर करवाचौथ स्पेशल सॉन्ग्स और उन पर बनाई जा रही डांस रील्स भी काफी वायरल हो रही हैं. इसमें कुछ महिलाएं लाल और गुलाबी रंग के आउटफिट में पॉप्युलर बॉलीवुड सॉन्ग गली में आज चांद निकला पर डांस कर रही हैं. ये डांस वीडियो काफी शानदार और लोगों को भी बहुत पसंद आ रहा है.