एक ने मुंह से की बीट बॉक्सिंग तो दूसरी ने गाया `ताल से ताल मिला...`, 2 सहेलियों की इस जोड़ी ने टैलेंट के दम पर जीता इंटरनेट का दिल
Girl Sings Taal se Taal mila: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 2 सहेलियों का इतना जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका दिन भी बन जाएगा. वीडियो में एक लड़की ने मुंह से बीट बॉक्सिंग की और दूसरी लड़की ने अल्का यागनिक की आवाज में गाया ताल से ताल मिला गाना. वीडियो में इतनी मधुर आवाज सुन आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. 2 सहेलियों की ये जोड़ी आपका दिल जीत लेगी.