OMG! लहंगा, मेहंदी और हेयरस्टाइल....घर की शादी में बनठन कर निकलीं Avneet Kaur, देख ठहर जाएगी नजर
अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की. जिसमें अवनीत घर की शादी फंक्शन के लिए तैयार हुई. अवनीत के लहंगा, मेहंदी और हेयरस्टाइल को देख फैंस ने लिखा- OMG! 23 साल की एक्ट्रेस का ये अंदाज शादी सीजन में खुद भी कर सकती हैं फॉलो. अंदाज देख आपकी नजरें भी ठहर जाएगी. देखिए वीडियो..........................................