Video: चोंच वाले जूते पहन आई इस एक्टर की बीवी, फिर कोट के चक्कर में हुईं Oops Momet का शिकार
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और उनकी पत्नी शिबानी (Shibani Dandekar) दांडेकर की ये वीडियो. जिसमें शिबानी कपड़ों के साथ उलझी हुईं नजर आ रही हैं. शिबानी ने बेहद ही अजीब चोंच वाले जूते पहने हुए हैंय फिर कोट में ऐसे उलझीं कि वीडियो हो गया वायरल.