ओफ्फो! Urfi Javed ने इस बार लाल रंग के टेलिफोन से बनाई ड्रेस, ट्रोलर्स का भड़का गुस्सा
Dec 01, 2023, 15:09 PM IST
Urfi Javed अपने अनोखी ड्रेसस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाके से वायरल हो रहा है.दरसअल उर्फी ने लाल रंग के टेलिफोन की अनोखी ड्रेस बनाई है. जिसके बाद उनके ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी भी सुनाई है. बता दें उर्फी का ये पुराना वीडियो है. आप भी देखें वीडियो...