Halloween Party के लिए गाय बना Orry, लोग बोले- उर्फी की तरह इसका दिमाग भी फिर गया...
Orry Cow Costume for Halloween Party: ओरी अपने अतरंगी फैशन से किसी और को नहीं बल्कि उर्फी जावेद को तो जबरदस्त टक्कर दे देते हैं. अब ओरी की हैलोवीन पार्टी में ओरी ने खुद गाय का कॉस्ट्यूम पहना. ओरी का ये अंदाज देख लोगों का दिमाग घूम गया. एक यूजर ने लिखा- उर्फी को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रहा है ये. देखें वीडियो.......................................................