पार्टी में चार चांद लगाने वाले Orry ने बदल डाला अपना लुक, कोई बोला 12वीं का बच्चा तो कोई बोला छोटी Sara Ali Khan
Orry Troll: बॉलीवुड की हर पार्टी में सबकी जान और स्टार किड के साथ पोज देने वाले ओरी का नया लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया है. ओरी ने क्लीन शेवड अंदाज अपनाया है. ओरी काफी स्मार्ट और क्यूट भी लग रहे हैं. लेकिन, शायद ट्रोल्स को ओरी का ये अंदाज पसंद नहीं आया. ट्रोल्स ने कमेंट्स में लिख डाला 12 वीं क्लास का बच्चा लग रहा है तो एक ने लिख डाला हंस रहा है तो लग रहा है सारा अली खान (Sara Ali Khan) है. देखिए वीडियो.