पॉर्पकॉर्न पर 18% GST सुन Orry ने बना डाला वीडियो, देख यूजर्स बोले- अमीरों को भी Tax से दिक्कत है ?
बॉलीवुड के स्टार किड्स के बेस्ट फ्रेंड Orry को दुनियावाले अब अच्छे से जान गए हैं इन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. ओरी ने 18% GST को लेकर एक मजेदार वीडियो बनाकर लोगों के लिए शेयर किया है. जिसे देख लोग हैरान रह गए और कमेंट्स में लिखने लगे 'अमीरों को भी TAX' से दिक्कत है क्या भाई ? देखें VIDEO..............................................................