Orry ने उड़ाया Jaya Bachchan का मजाक ? Sonali Bendre संग बनाया ऐसा Video इंटरनेट पर हुआ वायरल
Orry Jaya Bachchan Video: ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें ओरी और सोनाली बेंद्रे ने मिलकर जया बच्चन के मूड का एक फनी सा वीडियो रिक्रिएट किया है. वीडियो में जया बच्चन सोनाली के आते ही फ्रेम से हट जाती हैं. जिसे देख लोगों ने जया बच्चन के नखरों का काफी मजाक उड़ाया. उसी पर अब ओरी ने वीडियो शेयर किया तो लोगों ने जमकर ट्रोलिंग कर दी. देखें वीडियो........................................................