Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में पहुंचे Orry, दिल खोलकर किया डांस
दिलजीत दोसांझ एक ऐसे सिंगर है जो किसी को भी अपनी आवाज पर नाचने को मजबूर कर देते हैं. इसी बात का प्रमाण आपको इस वीडियो में देखेने मिलेगा. स्टर किड्स के फेवरेट औरी जिन्हें हिंदी तक नहीं आती है वह पंजाबी गाने पर झूमते दिखाई दे रहे हैं. वह भी अपने आपको डांस करने से रोक नहीं पाए. देखें वीडियो...