4 लाख की चप्पलें पहन ट्रेन में सफर करते दिखे Orry, तस्वीरें वायरल हुई तो इंटरनेट पर मचा हल्ला
Orry Travel in Train: बॉलीवुड के सबसे फेमस सेलेब्रिटी ओरी की कुछ फोटोज ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. दरअसल, ओरी ट्रेन में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं. ओरी का ट्रेन वाला फोटोशूट जमकर वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि फैंस ने कमेंट्स में ओरी की चप्पलों का प्राइज भी गैस कर लिया. लोगों ने लिखा 4 लाख की तो भाई ने चप्पल पहनी है. लगता है रेलवे घाटे में है. तभी ओरी को ट्रेन में सफर करवाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रैवल कर सकें.