आधा दिन बीतने के बाद Aabha Paul ने शेयर किया अपना अनदेखा लुक, एक्ट्रेस को इस आउटफिट में देख; आउट ऑफ कंट्रोल हुए लोग
Dec 02, 2023, 13:12 PM IST
वेबसीरीज की जानी-मानी एक्ट्रेस आभा पॉल (Aabha Paul) ने शेयर किया अपना अनदेखा लुक. कैमरे के सामने हसीना ने दिखाई इतनी बोल्ड अदाएं, देख हिल गया लोगों का दिमाग. आपको बता दें कि एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. लोग इनकी वीडियो काफी ज्यादा वायरल करते हैं. हाल ही में इनकी एक वीडियो सामने आई है जिसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है, लोगों को इनका ये लुक भा गया है...