पद्म पुरस्कारों की हुई घोषणा, म्यूजिक डायरेक्टर MM Keeravani और बाॅलीवुड एक्ट्रेस Raveena Tandon को किया जाएगा पद्मश्री से सम्मानित
Jan 26, 2023, 00:00 AM IST
रिपब्लिक डे(Republic Day) की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कार विनर्स(Padma Awardees) के नामों का ऐलान कर दिया गया है. 6 हस्तियों को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण और 91 को पद्मश्री सम्मान दिया गया है. मनोरंजन के क्षेत्र की बात करें तो ऑस्कर की रेस में दौड़ रही RRR मूवी के गाने 'नाटू नाटू' के म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावनी(MM Keeravani) को पद्म श्री सम्मान मिलेगा. इसी क्षेत्र में पद्म श्री के लिए रवीना टंडन का नाम भी शामिल है.