पड़ोसन इतरावें सारी..पर नाची 18 साल की लड़की, हरियाणवी गाने पर पहली बार देखेंगे सपना चौधरी से भी हटके डांस
Haryanvi Ladki ka dance: हरियाणवी गानों पर खूब मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. चलो बात करते हैं यूट्यूब की..करोड़ों अकाउंट्स के बीच हमें इतना प्यारा वीडियो मिला है कि देखकर आपका दिन बन जाएगा. इस लड़की ने हटके अलग अंदाज में सपना चौधरी के गाने पड़ोसन इतरावें सारी पर डांस किया है. स्टेप्स कतई अलग पुरानों की तरह नहीं कि वहीं रिपीट हो रहे हैं. भैया जरा देखो तो जज बाद में बनना. इससे खूबसूरत अदाएं तो सपना में नहीं मिलेगी.