भाईसाहब क्या मूव्स हैं! पहाड़ी गाने पर लड़के ने किया एकदम बवाल डांस, एक्सप्रेशन देख लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगली
सोशल माडिया पर डेली कितने बच्चों के डांस के वीडियो आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पहाड़ी लड़का सिल्की बाल सॉन्ग पर जबरदल्त डांस करती हुआ दिखाई दा रहा है और वहां मौजूद सभी लोग उसके फैन हो गए. ये वीडियो देखें..