Bilal Saeed: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद ने फैन पर फेंककर मारा माइक, फिर दी सफाई
Bilal Saeed Throw mic: पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद का इक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में गाना गाते-गाते बिलाल गुस्से में भीड़ में खड़े एक फैन पर माइक फेंक कर मार देते हैं. आपको बता दूं कि बिलाल पाकिस्तान के फलिया में पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेज यूज म्यूजिकल फेस्टिवल में गाना गा रहे थे. तभी उनका गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने बाद में इस पर सफाई देते हुए लिखा कि मैं अपने फैंस से प्यार करता हूं लेकिन कभी कभी वह प्यार भारी पड़ जाता है. भीड़ में खड़ा शख्स बद्तमीजी कर रहा था. ऐसा पहली बार हुआ मैंने गलत रिएक्शन दिया. मुझे स्टेज छोड़ना नहीं चाहिए था.