पाकिस्तानी लड़के ने 18 साल बाद करवाया मां का दूसरा निकाह, वीडियो शेयर कर जीता सबका दिल; देखिए.......
Pakistan boy arranged her mother second marriage: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक लड़का छाया हुआ है. पाकिस्तान के इस लड़के ने 18 साल बाद अपनी मां का दूसरा निकाह करवाया है. लड़के ने वीडियो में बताया कि 'मां ने हर कदम पर साथ दिया. दुनिया की सारी खुशियां देने की पूरी कोशिश की. अपना सारा जीवन बच्चों पर कुर्बान कर दिया. लड़के के सेल्फलेस डिसीजन ने लोगों का दिल जीत लिया'. देखें ये वीडियो.....................................................................