पाकिस्तान के पेशावर की चना बेचने वाली लड़की ने बोली पटापट अंग्रेजी, देख आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे लोग
Pakistani Viral Video: पाकिस्तान की चना और मुंगफली बेचने वाली इस बच्ची ने इंटरनेट को अपने इंग्लिश बोलने वाले एक्सेंट से इम्प्रेस कर दिया है. वीडियो में शौमाएला नाम की इस बच्ची से टूरिस्ट पूछता है कि आप क्या बेच रही हो. बच्ची से शख्स ने पूछा कि तुमने कहां से अंग्रेजी सीखी. वीडियो में बच्ची बता रही है कि घर पर ही. फिर शख्स पूछता है कि ये क्या है. बच्ची अंग्रेजी में कहती है कि आप बस अभी देखा. आपके पास आंखें हैं. पाकिस्तान के पेशावर की बच्ची का ये वीडियो आपका दिल भी जीत लेगा. देखें वीडियो....................................................................