Bipash Basu के गाने `इश्क दी गली विच नो एंट्री` पर पाकिस्तानी कपल ने किया जबरदस्त डांस, परफॉर्मेंस देख खुला रह जाएगा मुंह
Pakistani couple dance on no entry: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस कपल ने एक शादी में बिपाशा बासु की गाने 'इश्क दी गली विच नो एंट्री' पर जबरदस्त डांस कर दिया. पाकिस्तानी कपल का ये डांस देख लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए. एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तान में भी ऐसा होता है क्या. एक ने लिखा- वाह पाकिस्तान भी तरक्की कर रहा है मतलब. आप भी देखिए ये वीडियो................................................................