पाकिस्तानी लड़की ने `बनठन चली बोलो` पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख इम्प्रेस हुए लोग
Pakistani Girl Dance Video: पाकिस्तानी लड़की ने बेहद ही खूबसूरत अंदाज में बनठन चली देखो गाने पर एक से एक जबरदस्त स्टेप्स किए हैं. इस लड़की मासूमियत देख लोगों ने इसकी खूबसूरती की तो तारीफ की है लेकिन इतना अच्छा डांस करने के लिए ये भी पूछ डाला की आखिर सीखा कहां से. वैसे आपको बता दें कि इससे पहले मेरा दिल ये पुकारे आजा पर डांस करते हुए एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो वायरल हुआ था.