रेड एथनिक ड्रेस में Palak Tiwari लगीं बला की खूबसूरत, 23 की उम्र में देती हैं टॉप एक्ट्रेस को टक्कर
Palak Tiwari Video: विकेंड पार्टी में वेस्टर्न लुक छोड़ पलक तिवारी एथनिक आउटफिट में पहुंचीं तो पलक को देख हर कोई अपना दिल हार बैठा. 23 साल की उम्र और रेड एथनिक ड्रेस में पलक बला की खूबसूरत लग रही हैं. यकीन नहीं आ रहा तो ये वीडियो देखिए. पलक तिवारी अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को जबरदस्त टक्कर देती हैं.