पत्नी संग मदीना जाते दिखे फुलेरा के `दामाद जी` Asif Khan, एयरपोर्ट पर आए नजर; वायरल हुआ VIDEO
पंचायत सीरिज से फेम पाने वाले एक्टर आसिफ खान को शादी के बाद अपनी पत्नि के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया. उन्होंने उमरा जाने के लिए धार्मिक कपड़े भी पहने हुए थे. वो एयरपोर्ट पर पैप्स को पोज देते भी दिखाई दिए. आप भी देखें ये वीडियो..