Pankaj Udhas Death: मशहूर गायक पंकज उदास का वायरल हुआ पुराना वीडियो, `चिट्ठी आई है` सुन भावुक हुए फैंस
Pankaj Udhas Died: मशहूर सिंगर औऱ गजल गायक पंकज उदास 73 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. पंकज उदास अब इस दुनिया में नहीं रहे. इस बात की जानकारी उनकी बेटी नायाब उदास ने की. पंकज लंबे वक्त से बीमार थे. ऐसे में उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पंकज उदास 'चिट्ठी आई है' गाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो देखकर पंकज उदास के फैंस काफी इमोशनल हो गए और उनकी मौत की खबर सुनकर यकीन नहीं कर पा रहे.