पापा Dhoni के कहने पर बेटी Ziva ने पैप्स को क्यूट तरीके से बोला हेलो, रिएक्शन ने जीता फैंस का दिल
MS Dhoni with Daughter Ziva: महेन्द्र सिंह धोनी एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली संग स्पॉट हुए. धोनी ने पैप्स को देखा तो बेटी जीवा को हेलो बोलने को कहा. जिसके बाद जीवा ने क्यूट तरीके से कैमरे को वेव किया. जीवा का रिएक्शन देख आप भी तारीफ करेंगे. वायरल हो रहा है वीडियो.....................................................................................