फैन ने कर दी Ananya Pandey से अजीब डिमांड, पूरी तो की लेकिन फिर कहा- कितना काम करवाते हो?
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्में भले ही नहीं चलती लेकिन हजारों लोग फिर भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. इस वीडियो में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) फैन के कहने पर किसी को बर्थडे विश करती नजर आ रही हैं. हालांकि, इसके बाद वो ये भी कहती हैं कि- 'अरे आप लोगों बहुत काम करवाते हो.' खैर, वीडियो में अनन्या हमेशा की ही तरह बहुत स्टनिंग लग रही थीं.