सारा जी..सारा जी चिल्लाते रह गए पैपराजी लेकिन मुंह मोड़कर क्यों चली गईं सैफ की शहजादी
सारा अली खान को हाल ही में स्पॉट किया गया जहां उन्होंने पैपराजी को इग्नोर कर दिया. एक तरफ सभी लोग सारा जी सारा जी चिल्लाते रह गए लेकिन हसीना ने पोज देने से बिल्कुल मना कर दिया. ऐसे में सोशल मीडिया पर सारा का यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. फैंस एक्ट्रेस के इग्नोर करने की वजह पूछ रहे हैं. खुद ही देखें वीडियो...