पैपराजी ने Kajol को देखकर मचाया शोर, एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए कहा- `चिल्लाना बहुत...`
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. वहीं, काजोल अपनी बेबाकी को लेकर भी लोगों के बीच मशहूर हैं, जिसका एक सबूत हमारे पास है. दरअसल, इस वीडियो में जैसे ही पैपराजी काजोल को देखते हैं तो शोर मचाना शुरू कर देते हैं. ऐसे में काजोल बिना अपना आपा खोए, मुस्कुराते हुए मीडिया को ऐसा जवाब देती हैं कि सबकी बोलती बंद हो जाती है.