पेरेंट्स टू बी Deepika-Ranveer एयरपोर्ट पर एक साथ हुए स्पॉट, छिपाती नजर आईं बेबी बंप, देखें VIDEO
Parents-to-be DeepVeer : इन दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पेरेंट्स टू बी दीपिका पादुकोण Deepika padukone और रणवीर सिंह Ranveer singh एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए है. इस दौरान दोनों ट्विनिंग कर एक साथ महफिलें लूट ली, वहीं दीपिका पादुकोण भी कैमरे से बेबी बंप को छिपाती नजर आईं. यही वजह है, कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से फैल रहा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...........