बैंड बाजा नाव के रास्ते निकल गई है, किसी भी पल बारात लेकर Raghav Chadha पहुंचेंगे दुल्हनिया को लेने
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों आज एक दूसरे के हमेशा के लिए हो जाएंगे. खबरों के मुताबिक आज 3:30 बजे राघव-परिणीति की जयमाला होगी. वहीं ठीक शाम 4 बजे शादी के फेरे होंगे. बता दें आज ही के दिन दोनों की रिसेप्शन भी रखी गई है. बैंड बाजा नाव के रास्ते निकल गई है. अब किसी भी पल Raghav Chadha अपनी दुल्हनिया को लेने 'द लीला पैलेस' पहुंचेंगे. देखें वीडियो...