Karan Aujla के कॉन्सर्ट में गाना गाते दिखीं एक्ट्रेस Parineeti Chopra, दोनों ने स्टेज पर मचाया धमाल: ऑडियंस बोली-`वन्स मोर`!
फेमस पंजाबी सिंगर करण औजले के साथ दिखीं बॉलीवुड की एक्ट्रेस परी उर्फ परिणीति चोपड़ा. करण के एक न्सर्ट के दौरान परिणीति ने उनको स्टेज पर जॉइन किया और उनको साथ पंजाबी गाना गाने लगीं. जिसके सुनकर ऑडियंस भी हुईं उनकी आवाज की दीवानी. वहां मौजूद फैंस झूमते हुए दिखाई दिए. ये वीडियो देखें..