`कलंक नहीं इश्क है काजल पिया..`Parineeti Chopra ने भाई संग गाया खूबसूरत गाना, VIDEO पर बरसे लाखों व्यूज
Parineeti Chopra Singing Video: परिणीति चोपड़ा ने अपने भाई के साथ इंस्टाग्राम पर एक सिंगिग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में परी ने कलंक फिल्म का गाना कलंक नहीं इश्क है काजल पिया इतने खूबसूरत अंदाज में गाया कि सुनकर हर किसी का दिन बन गया. वीडियो देख लोगों ने तारीफों के कसीदे गढ़ दिए. वीडियो अबतक लाखों लोग देख चुके हैं.