Prineeti Chopra ने स्टेज पर गाया अपने नानू की पसंद का गाना, वीडियो देख लोग बोले- आज गाने की जिद न करो...
Parineeti Chopra Video: एक्टर और सिंगर परिणीति चोपड़ा ने लाइव स्टेज पर अपने नाना की पसंद का गाना गाया है. वीडियो में परी ने आज जाने की जिद न करो गाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. भले ही परी के फैंस को वीडियो पसंद आया. लेकिन ट्रोल्स ने तो खूब टांग खींची. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स कर लिखा कि आज गाने की जिद न करो. वीडियो देखिए और बताइए आपको पसंद आया क्या ?