Shahrukh Khan के हमशक्ल को देख नहीं होगा विश्वास, पहचान नहीं पाओंगे असली हैं या नकली...
मशहूर अभिनेताओं या अभिनेत्रियों के डुप्लीकेट होना एक आम बात हो गई है, ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के हमशक्ल इब्राहिम कादरी को देख नहीं होगा विश्वास की असली है या नकली, वह न केवल किंग खान की तरह दिखते हैं, बल्कि इब्राहिम की हाव-भाव भी किंग खान से मिलती-जुलती है,