पतला दुपट्टा तेरा मुंह दिखे...पर 4 साल की बच्ची ने बांध दिया समां, दिए ऐसे गजब एक्सप्रेशन, पब्लिक बोली- कोई जवाब नहीं
छोटी सी बच्ची ने यूट्यूब पर अपने डांस से सनसनी मचा दी है. ट्रेंडिंग शॉर्ट्स में आ रहा है इस 4 साल की बच्ची दिशू का वीडियो. इस बच्ची की लाजवाब एक्सप्रेशन और खतरनाक डांस मूव्स के आगे हरियाणा की सारी डांसर्स फेल हो जाती है. अगर आपने भी ये वीडियो मिस कर दिया तो देख लो. यूट्यूब पर 11 मिलियन आए हैं व्यूज.