मोतियों वाली ड्रेस में Priyanka Chopra ने कैमरे के सामने मुड़-मुड़कर दिए पोज, हसीन अंदाज पर ठहरी फैंस की नजर
Priyanka Chopra Video: पीसी अका प्रियंका चोपड़ा मुंबई आई हुई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने बैक टू बैक यहां कई इवेंट अटेंड किए. हाल ही के इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने मोतियों वाली ड्रेस पहन हसीन अंदाज दिखाया. प्रियंका चोपड़ा के इस लुक से फैंस भी नजरें नहीं हटा पाए. देखें वीडियो...............................................