`परफ्यूम लगावे चुन्नी में..` पर देसी भाभियों ने काटा बवाल, कर दिए ऐसे स्टेप्स देख सपना चौधरी भी शर्मा जाएगी
Desi Bhabhi Dance: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह ही दो भाभियों ने हरे रंग के सेम सूट पहनकर घूंघट ओढ़कर इतना जबरदस्त डांस किया है कि बार-बार देखने को मजबूर हो जाएंगे वीडियो. भाभियों ने 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में..'पर गजब की प्रफॉर्मेंस दी. जिसे देखकर हर कोई सुध-बुध ही खो बैठा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और अबतक 18 मिलियन लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और 9 मिलियन लोग इसे शेयर कर चुके हैं.