India की नेशनल क्रश Disha Patani से इस शख्स ने किया राखी बंधवाने से मना, क्या आप चाहेंगे उनसे राखी बंधवाना?
दिशा पटानी लाखों दिलों की धड़कन है. उनकी हॉटनेस और ग्लैमर पर पूरा जमाना फिदा है. भला उनसे कौन राखी बंधवाना चाहेगा. सोशल मीडिया पर इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर दिशा किसे राखी बांधने वाली हैं.