`गुलाबी शरारा` पर फिजिक्स टीचर ने छात्राओं के साथ किया डांस, खूबसूरत मूव्स देख लोगों ने तारीफों के बांधे पुल
Physics Teachers Dance: सोशल मीडिया पर फिजिक्स टीचर ने स्टूडेंट्स के साथ पहाड़ी गाने गुलाबी शरारा पर बेहद ही खूबसूरत डांस किया है. साड़ी पहनकर टीचर ने छात्राओं के साथ ताल से ताल मिलाकर काफी सुंदर स्टेप्स किए. टीचर की स्माइल और एक्सप्रेशन को देखकर लोगों ने उनकी खूब तारीफ की. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा मैम आप गलत फिल्ड में आ गई हैं. आपको तो डांसर होना चाहिए. आप भी देखिए स्टूडेंट और टीचर के डांस की जुगलबंदी.