गुलाबी बाल और सिर पर टोपी..Neha Bhasin ने सिजलिंग अंदाज में दिए कातिलाना पोज, देख आंखों पर यकीन करना होगा मुश्किल
Neha Bhasin Video: नेहा भसीन हमेशा अपने अतरंगी स्टाइल और बालों के कलरफुल लुक से अपनी अलग ही पहचान बना लेती हैं. अब नेहा का एक फ्रेश वीडियो सामने आया है जिसमें नेहा ने व्हाइट पैंट्स सिर पर टॉपी और पिंक बालों से कातिलाना अदाएं दिखाई हैं. नेहा अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अपने हुस्न से भी फैंस को घायल कर देती हैं. आप भी देखिए नेहा भसीन का ये सुपर डुपर क्यूट वीडियो.