इनकी फिटनेस का कोई जनाब नहीं! Pooja Hedge पर दिखा पोस्ट वर्कआउट ग्लो, लग रही थीं बिल्कुल फ्रेश
गुरुत्व राजपूत Tue, 03 Dec 2024-12:42 pm,
इंडियन एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी कलाकारी और बॉल्ड लुक्स के लिए काफी पॉपुलर रहती हैं. उनके फिटनेस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता रहता है. हाल ही में पूजा अपना वर्कआउट करके जिम से निकलती हुई दिखीं. जिसमें उन्होंने कंफर्टेबल जिम वियर और ब्लैक सनग्लासेस पहने हुए थे साथ ही वो काफी एक्टिव भी लग रही थी. ये वीडियो देखें.....