लहराती जुल्फें लेकर Pooja hegde ने किया लाखों दिलों को घायल, देखने वाले देखते रह गए
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का नाम इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और मशहूर हसीनाओं में आता है. हाल ही में उन्हें मी़डिया द्वारा स्पॉट किया गया जहां ग्रे कलर के जिम आउटफिट में बला की खूबसूरत नजर आई. लहराती जुल्फें, काली घटाएं, तेज हवाओं के बीच पूजा ने पलट कर कैमरे के सामने जैसे ही वेव किया वह देखकर लोगों के मुंह से सिर्फ वाह निकली. सोशल मीडिया पर हसीना का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. देखें वीडियो...